इस साल क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म आनी थी. ‘लाल सिंह चड्ढा’. बीच में कोरोना पैंडेमिक के बिन बुलाए आ जाने से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. जिसकी बदौलत अब इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा. फिल्म के लीड में आमिर खुद है. बाकी कास्ट ना रिवील करते हुए बस दो और नाम सामने आए थे, करीना कपूर खान और विजय सेतुपति. पर अब इन दो नामों में से भी एक कम हो गया है. और वो हैं विजय सेतुपति. देखिए वीडियो.