आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तरप्रदेश पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(SIT) ने इस मामले में 2056 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की है. इसमें बतायागया है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने के पीछे न तो कोई बड़ी साजिश थी. नकोई बड़ा मास्टरमाइंड. दोनों के कत्ल के पीछे सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्यनाम के तीन लड़के थे. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें उत्तरप्रदेश का माफियाबनना था. वे रातों-रातों अपराध की दुनिया में नाम बनाना चाहते थे. बस इसलिएउन्होंने अतीक और उसके भाई को मार दिया. माने जो बातें क़त्ल के बाद कही जा रहीथीं, वही चार्जशीट में भी है.चार्जशीट में एक बात और निकल आई है. ये कि दिल्ली के गैंगस्टर जितेंद्र गोगी नेआरोपियों को जिगाना पिस्टल और 10 लाख रुपये दिए थे. ख़ास बात ये है कि गोगी नेउन्हें ये अतीक और अशरफ को मारने के लिए नहीं, बल्कि अपने दुश्मन टिल्लू ताजपुरियाको मारने के लिए दिए थे. तीनों आरोपी टिल्लू को मारते, इससे पहले ही गोगी का कत्लहो गया. और उन्होंने रकम और हथियार हजम कर लिए.SIT ने तो अपनी जांच पूरी कर ली है. मगर न्यायिक जांच अभी भी चल रही है.