सेना ने अलग से एक वीडियो डालकर लोगों से अपील की है, कि वो सुरक्षा बलों का रास्तान रोकें -- उन्हें अपना काम करने दें. हमने आपको 26 जून के भी शो में बताया था किकथित तौर पर मणिपुर में महिला एक्टिविस्ट जानबूझकर रास्ता रोक रही हैं औरसुरक्षाबलों के काम में हस्तक्षेप कर रही हैं. सेना ने अपने अपीलिया ट्वीट में लिखाहै कि आर्मी जान-माल की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन चलाती है. इस तरह का दख़ल उनके कामके लिए सही नहीं है. शांति बहाल करने के लिए आर्मी जो कोशिशें कर रही हैं, मणिपुरके लोगों को उसका समर्थन करना चाहिए. ऐसा सेना की अपील है. और, हमारा भी. जो भीमसले हैं, बैठ कर सुलझा लिए जाएंगे. हथियार उठाना कोई समाधान नहीं हो सकता. मणिपुरको लेकर एक अपडेट और है. राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे. राहतशिविरों का दौरा करेंगे. इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों केसाथ बातचीत करेंगे.