सुर्खियों में आज,1. पहली सुर्खी नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई है. नरेंद्र मोदी, UN के हेडक्वॉर्टर मेंनवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.2. अगली सुर्खी भी UN से ही है. चीन ने लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकवादी साजिद मीरको ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया. 3. अगली सुर्खी बिहार से है. जहां एक तरफ विपक्षी एकता दिखाने के लिए अलग-अलगपार्टियां 23 जून को बैठक करने जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने बीजेपी के साथमिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 4. अगली सुर्खी मणिपुर से है. पिछले 50 दिनों से चली आ रही हिंसा अब भी जारी है.राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से खबर आई है कि पिछले 24 घंटों में दोजगहों पर रूक-रूक कर फायरिंग की घटना सामने आई है. 5. आख़िरी सुर्खा का संबंध एक बिल से है. Live-Stock and Live-Stock Products[Importation and Exportation] Bill, 2023. बिल का मक़सद: लाइव-स्टॉक या पशुधन औरसंबंधित प्रोडक्ट्स के आयात के नियमन और निर्यात के प्रचार के लिए उपाय करना.जानवरों में कुत्तों और बिल्लियों को भी जोड़ा गया था.