सुर्खियों में आज, 1. पहली सुर्खी उत्तर प्रदेश से है. सीमा हैदर. पिछले कुछ दिनों से ये नाम लगातारसुर्खियों में बना हुआ है. ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नोएडा के एक युवक से शुरू हुईबातचीत प्यार में बदल गई तो पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथउत्तर प्रदेश के नोएडा आ गई थीं. 2. अगली सुर्खी आई सुप्रीम कोर्ट से. एक NGO है, एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिकरिफॉर्म्स. 3. अगली सुर्खी जम्मू कश्मीर से है. आज सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती जिले पुंछ मेंनियंत्रण रेखा पर दो घुसपैठियों को मार गिराने और घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकामकरने का दावा किया. 4. अगली सुर्खी आई तमिलनाडु से. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने आज तमिलनाडु मेंछापेमारी की. डीएमके नेता और स्टालिन सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी औरउनके सांसद बेटे गौतम सिगमणि के घर पर. 5. अगली सुर्खी जुड़ी है गरीबी पर आई रिपोर्ट से. 2015-16 से 2019-20 के बीच 5 सालमें 13 करोड़ 50 लाख लोग बहुआयामी गरीबी या Multidimensional Poverty से बाहर आएहैं.