CBI, NIA और ED जैसी जांच एजेंसियों के इंटेरोगेशन रूम में किस तरह से आरोपियों और संदिग्धों से राज उगलवाए जाते हैं, अब ये राज नहीं रह पाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि सभी जांच एजेंसियों के दफ्तरों में CCTV लगाए जाएं. ‘इंडिया टुडे’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वो देखें कि उनके यहां पुलिस स्टेशनों में CCTV लगे हैं या नहीं. लगे हैं, तो चल रहे हैं या नहीं. जस्टिस आरएफ़ नरीमन, केएम जोसफ और अनिरुद्ध बोस की बेंच ने बुधवार 2 नवंबर को ये आदेश दिया. देखिए वीडियो.