सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना से किसे करोड़ों का मुआवजा देने को कह दिया?
भारतीय सेना की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी.
Advertisement
देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना को 2023 सितंबर में एक आदेश दिया था. इस आदेश में कहा गया था कि खून चढ़ाने के दौरान HIV संक्रमित हुए वायु सेना के पूर्व अधिकारी को भारतीय सेना लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपए का मुआवजा देगी. लेकिन भारतीय सेना ने जब इस आदेश का पालन नहीं किया. सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई. याचिका में कहा गया कि कोर्ट एक बार फिर अपने फैसले पर विचार करे, लेकिन सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सेना की याचिका खारिज कर दी. 2002 का ये मामला क्या है? जानिए इस वीडियो में.