सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ (ChiefJustice DY Chandrachud) एक वकील पर भड़क गए. वकील को समझाते हुए उन्होंने यहां तककह दिया कि ये कोई प्लेटफ़ॉर्म नहीं है कि बस चढ़ गए, जो भी ट्रेन आ गई. किसीसीनियर से पूछो और जानो कि कोर्ट में कैसे काम किया जाता है. पूरा मामला जानने केलिए देखें ये वीडियो.