Sunita Williams और Butch Wilmore अंतरिक्ष में 9 महीने का लंबा समय बिताने के बादधरती पर लौट आए हैं. स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार सुबह 3बजकर 27 मिनट पर दोनों को लेकर मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. NASA ने अपने अंतरिक्षयात्रियों की वापसी का वीडियो भी शेयर किया. सुनीता विलियम्स के भाई और भाभी नेबताया कि वो किसकी वजह से इस शिखर तक पहुंची थी. उन्होंने क्या कहा? जानने के लिएवीडियो देखें.