एल्विश यादव. अलग-अलग कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते चर्चा में रहते हैं. कभी सांप सेखेलते हुए तो कभी किसी को ट्रोल करते हुए. इन दिनों ध्रुव राठी से सीधी लड़ाई चलरही है. लेकिन हम यहां किसी लड़ाई की कहानी नहीं सुनाने वाले. हम बताने वाले हैं किउन्हें ईडी ने क्यों बुलाया है. वह भी समन भेजकर. बताएंगे यह भी कि मामला क्या है.कब तक ईडी दफ्तर पहुंचना है. तो चलिए वीडियो में आपके सवालों के जवाबों के साथ आगेबढ़ते हैं.