लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (LTTE) प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण जिंदा हैं. ऐसादावा किया है पाझा नेदुमारन ने. नेदुमारन वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष हैं.न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने सोमवार, 13 फरवरी को मीडिया से बात करते हुएकहा,'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे तमिल नेता प्रभाकरण जिंदा हैं और वहठीक हैं. वो अपने परिवार के संपर्क में हैं और जल्द ही, सही समय आने पर प्रभाकरणदुनिया के सामने आएंगे. मुझे उम्मीद है कि इस खबर से उन अटकलों पर विराम लगेगा, जोलिट्टे प्रमुख के बारे में फैलाई गई हैं.'नेदुमारन ने आगे कहा कि प्रभाकरण जल्द ही तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना कीघोषणा करने वाले हैं. दुनिया के सभी तमिल लोगों को मिलकर उनका समर्थन करना चाहिए.