आज आपको सुनाएंगे एक अद्भुत कहानी. एक देश है. उसने बीते रोज़ अपना एक क़ानून बदलदिया. अपने मिलिटरी सर्विस ऐक्ट में कुछ बदलाव कर दिए. पता है, ये क्यों किया गया?ताकि वहां के एक लड़के का संगीत न छूटे उससे. वो कुछ और बरस गाने गा सके. म्यूज़िकबना सके. ये पूरा मामला क्या है, विस्तार से बताते हैं दी लल्लनटॉप के इंटरनैशनलन्यूज़ बुलेटिन 'दुनियादारी' के आज के एपिसोड में. दुनियादारी का पिछला एपिसोडदेखने के लिए यहां क्लिक करें.