दक्षिण कोरिया में चोई माल-जा नाम की एक महिला को 61 साल बाद इंसाफ मिला. उसनेआत्मरक्षा में अपने साथ बलात्कार करने की कोशिश करने वाले आरोपी की जीभ काट दी थी.इस मामले में अदालत ने उसे ही दोषी करार दिया था. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उसे 61साल बाद इंसाफ मिला. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.