बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा. पिता हैं शत्रुघ्न सिन्हा, चाचा हैं राम सिन्हा,लक्ष्मण सिन्हा और भरत सिन्हा. भाई हैं लव और कुश. सोनाक्षी जिस बंगले में रहतीहैं, उसका नाम है रामायण. और जब वो केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने पहुंची तोउन्होंने कहा कि हनुमान राम के लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. और जब ट्विटर पर बैठेलोगों को सोनाक्षी सिन्हा के रामायण के इस गलत ज्ञान की जानकारी हुई, वो ट्विटर परही लट्ठ लेकर दौड़ पड़े. पूरे खानदान का इतिहास बताने लगे और सोनाक्षी को ट्रोल करदिया. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा भी ट्रोलर्स के मजे लेने के मूड में आ गईं.