जापानी टूरिस्ट काईतो से गुरुग्राम पुलिस ने बिना हेलमेट पीछे बैठने पर 1000 रुपयेलिए लेकिन रसीद नहीं दी. काईतो का ये वीडियो वायरल हो गया और वीडियो के वायरल होतेही सोशल मीडिया पर इसे रिश्वत कहा गया. बढ़ते विवाद पर पुलिस ने तीन कर्मियों कोसस्पेंड किया, मगर लोगों ने सवाल उठाए कि कार्रवाई सिर्फ वीडियो वायरल होने परक्यों हुई. देखिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.