सोशल लिस्ट में आज बात Arattai Messenger की. Zoho का Arattai Messenger इन दिनोंवायरल है. सोशल मीडिया पर इसके बारे में खूब बातें चल रही हैं, लोग इसे WhatsApp औरTelegram का Desi Alternative बता रहे हैं. Made in India कह लोग इसकी तारीफ भी कररहे हैं. साथ ही कई यूजर्स ने शिकायत भी की कि उन्हें OTP नहीं मिल रहा है. एक यूजरने इसे ‘स्वदेशी का झुनझुना’ भी बता दिया.