सोशल लिस्ट में आज बात Arattai Messenger की. Zoho का नया मैसेजिंग ऐप Arattai इनदिनों जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे WhatsApp का देसी ऑप्शन बता रहे हैं. कई लोगइसकी तारीफ कर रहे हैं कि ये आसान है, सिक्योर है और पूरा देसी टच देता है, लेकिननाम को लेकर बहस छिड़ गई है और कुछ यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स-डीपी न दिखने जैसीदिक्कतें भी आ रही हैं। अभी तो ये ऐप स्टोर्स पर नंबर वन है, आगे देखना होगा लोगइसे सच में पकड़ते हैं या फिर बस ट्रेंड बनकर रह जाता है. इसके साथ ही इस App कोलेकर Fake News भी फैल रही है.