सोशल लिस्ट में आज बात ध्रुव राठी की. फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आया. जिसके बाद ध्रुवराठी ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को कॉल-आउट करता पोस्ट आया. जिसपर ध्रुव राठीऔर एक्टर रणवीर शौरी की झड़प हो गई. कुछ दिन पहले इसी तरह Flying Beast यानि गौरवतनेजा और ध्रुव राठी X पर लड़ रहे थे.