सोशल लिस्ट में आज बात शक्तिमान की, "कौन बनेगा शक्तिमान? सवाल से ज्यादा, ये अब एकबहस बन चुका है. मुकेश खन्ना, शक्तिमान के किरदार और उसकी पवित्रता को लेकर लगातारसुर्खियों में हैं. रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ को लेकर उनके कॉमेंट्स भी खूब वायरलहुए. हाल में में मुकेश खन्ना शक्तिमान के कॉस्टयूम में भी नज़र आए थे. इसके बाद“शक्तिमान” को लेकर बात बढ़ गई.