सोशल लिस्ट में आज बात जादूगर की. सोशल मीडिया पर इन दिनों खंडवा का जादूगर प्रिंसखूब वायरल है. प्रिंस की रीलों को बहुत ज़्यादा रीक्रिएट किया जा रहा है. इनके जादूसे ज़्यादा चर्चे इनके लुक, तरीके और रील पर बजते बैकग्राउंड ‘प्रिंस… प्रिंस…प्रिंस’ के हैं. लोग अब तरह-तरह का कंटेंट बनाकर खूब लाइक और व्यूज़ पा रहे हैं.