सोशल लिस्ट में आज बात खाने की. ‘जो नक़्शे में था वो बना ही नहीं, जो बना वोनक़्शे में था ही नहीं’ वाली ऑडियो लगाकर सोशल मीडिया पर लोग खाने की तस्वीरें औरफोटोज शेयर कर रहे हैं. इस ट्रेंड में लोग दिखाते हैं कि कैसे उन्होंने ऑनलाइन फोटोदेखकर खाना बनाया और उनका खाना कैसा बना. इस ट्रेंड में लोग मेहंदी की तस्वीरें भीशेयर कर रहे हैं.