सोशल लिस्ट में आज बात Deepseek AI की. DeepSeek एक चीनी AI चैटबॉट है, जो ChatGPT जैसा है लेकिन आते ही उससे आगे निकल गया. इसके चक्कर में अमेरिका में हड़कंप मच गया और बड़ी कंपनियों को करोड़ों डॉलर्स का नुकसान हुआ. इस पर आरोप हैं कि ये संवेदनशील मुद्दों जैसे COVID-19, Tiananmen Square और Uyghurs मुसलमानों पर सही जवाब नहीं देता. भारतीय यूजर्स ने इसे राज्यों के बारे में बात न करने पर भी घेरा है.