सोशल लिस्ट में आज बात एक Viral Video की. कपड़ों का शहर, टेक्सटाइल सिटी, जहांकरोड़ों का व्यापार होता है, वहां एक लड़का ब्रा पहनकर रील बना रहा था. (PanipatViral Video) कुछ लोगों को यह इतना नागवार गुजरा कि उसे सड़क पर पीट दिया. इंटरनेटदो हिस्सों में बंट गया है: पहला पक्ष कहता है, 'रील बनाने वाला वायरस फैल रहा है,पिटाई सही है.’ दूसरा पक्ष हिंसा को गलत मानता है और पूछता है, 'क्या किसी के कपड़ेपहनने का चुनाव इतना बड़ा अपराध है कि आप कानून हाथ में ले लें?'