‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे – OLX पर बेचा जा रहा था मिनीपीएमओ, लोग बोले कुछ भी बिक सकता है. बाबा का ढाबा वाले बाबा अभी भी नहीं रुके, फिरकर दी एफआईआर. पिक ऑफ द डे में करेंगे, उस चैनल की बात जिसके गाने किसान आन्दोलन केबीच वायरल हो रहे हैं.