सोशल लिस्ट में आज बात विक्रांत मैसी की. विक्रांत मैसी की फिल्म The SabarmatiReport की प्रमोशन और बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. आजादी पर Vikrant Masseyके बयान को लेकर बहस छिड़ी है—क्या हमें सच में "आजादी" मिली या यह "ColonialHangover" है. ट्रोलिंग और समर्थन के बीच इंटरनेट पर इस पर खूब बातें हो रही हैं.कुछ लोग विक्रांत का साथ दे रहे हैं वहीं लोगों ने विक्रांत के बयान पर सवाल भी खड़ाकिया.