सोशल लिस्ट में आज बात ट्रक व्लॉगर राजेश रवानी की. ट्रक ड्राइवर और व्लॉगर राजेशरवानी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें झारखंड बॉर्डर पर कुछ लोग उनसे जबरन पैसे मांगतेदिखे. इसके बाद पूर्व CM बाबूलाल मरांडी ने JMM पर उंगली उठाई, तो JMM ने भी जवाबदेकर इलज़ाम लगाया कि वसूली करने वाले तो भाजपा वाले हैं. लोग और पार्टियांएक-दूसरे पर आरोप ही लगा रही हैं.