सोशल लिस्ट में आज बात UGC Regulation Controversy की. UGC के नियमों को लेकर कोर्टने फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने नियमों को अस्पष्ट बताया. इसके बाद सोशल मीडियापर UGC, सुप्रीम कोर्ट और जस्टिस सूर्यकांत जैसे की-वर्ड ट्रेंड करते रहे. साथ हीकई लोगों ने Alankar Agnihotri को लेकर भी पोस्ट किया. साथ ही निशिकांत दुबे का एकपोस्ट भी वायरल हुआ.