सोशल लिस्ट में आज बात करेंगे एक वायरल वीडियो की. इस वीडियो में पुताई करने वालेकी राष्ट्रगान के प्रति इज़्ज़त ने सबका दिल जीता. वीडियो में दिखा कि आसपास लोगटहल रहे थे लोग लेकिन पुताई करने वाला खड़ा रहा राष्ट्रगान के लिए. इसके साथ ही बात गमले से जुड़े एक वायरल हुए वीडियो की. एक महिला ने BMW से उतरकरगमला चुराया और चोरी की ये घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई.