सोशल लिस्ट में आज बात Premanand Maharaj की. प्रेमानंद महाराज ने "मुझे पुरुषोंमें आकर्षण है स्त्रियों में नहीं , घरवाले शादी कर रहे हैं, क्या करूं?" पूछने परएक श्रद्धालु को जो जवाब दिया वो वायरल है. समलैंगिकता को स्वीकारने और माता-पिताको कैसा व्यवहार करना चाहिए, इस पर अपनी बात रखी. जिसे लोग बहुत प्रगतिशील बतातेहुए आश्चर्य में हैं.