सोशल लिस्ट में आज बात पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट की पत्नी हिमांशी नरवालकी. ट्रोल्स अचानक भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी के पीछे पड़गए. वजह था उनका एक बयान. हिमांशी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों याकश्मीरियों के खिलाफ़ जाएं. हम शांति चाहते हैं. बेशक, हम न्याय चाहते हैं. इस बातपर लोगों ने हिमांशी के लिए बेहद घिनौनी और घटिया बातें लिखीं.