सोशल लिस्ट में आज बात SSC Exam की. X पर ट्रेंड हुए #ssc_chairman_jwab_do और#cji_help_us. SSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ने अपनी समस्या सोशल मीडिया परशेयर कीं. छात्रों ने कहा कि दो शिफ्ट्स में लगभग एक जैसा पेपर आया, Answer Keyडाउनलोड करने में भी समस्या आई और कम्प्यूटर हैक या रिमोट एक्सेस से नकल के इलज़ामलगाए.