सोशल लिस्ट में आज बात वायरल चीजों की.यूट्यूबर और व्लॉगर सौरव जोशी ट्रोल हो रहे हैं. अपने नए वीडियो में उन्होंनेदिखाया कि उनके किचन में आग लग गई. इस वीडियो पर लोग ट्रोल कर रहे हैं कि आग लगी थीतो उन्हें फायर ब्रिगेड को कॉल करना चाहिए था.वहीं तान्या मित्तल भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहीं. कई लोगों ने उन्हें बिग बॉसका विजेता भी बता दिया.रणवीर सिंह ने अपने कांतारा पर किए गए रिएक्शन की माफ़ी मांगी.