सोशल लिस्ट में आज बात शाहरुख खान की. इंटरनेट पर शाहरुख खान को एक शादी में डांसकरने को लेकर खूब ट्रोल किया गया. वायरल क्लिप में दिख रहा था कि उनके साथ खड़ीमहिला डांस नहीं कर रही, तो लोगों ने इसे “बेइज़्ज़ती” बताकर अलग-अलग बातें लिखींकि दुल्हन ने साथ डांस नहीं किया, दुनिया का सबसे अमीर एक्टर होकर भी शादियों मेंनाचते हैं, वगैरह. बाद में फैंस ने पूरा वीडियो डालकर बताया कि दूल्हे को फ्रेम सेक्रॉप करके झूठी कहानी फैलाई गई. इसी बीच दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें एकलड़की ने शाहरुख से “बोलो जुबान केसरी” वाला इशारा करने को कहा, और इसे लेकर भी खूबबातें चलीं.