सोशल लिस्ट में आज बात कौन बनेगा करोड़पति की. KBC ने नए प्रोमो ने सबको चौंका दियाजब शो में हिस्सा लेने पहुंचे भुवन बाम, कामिया जानी, तन्मय भट और समय रैना जैसेइन्फ्लुएंसर्स. समय रैना ने अमिताभ बच्चन को खूब जोक्स सुनाए जिसके बाद अमिताभ भीबोल पड़े कि उन्होंने पिछले 25 सालों में इतनी मौज नहीं काटी. इसके बाद सोशल मीडियापर तमाम तरह की बातें चलीं. कुछ लोगों ने इसे अच्छा बताया और वहीं कुछ लोगों ने इसपर कहा कि समय जैसे कॉमेडियंस को ऊंचाई पर नहीं बिठाना चाहिए.