सोशल लिस्ट में आज बात अश्नीर ग्रोवर की. अश्नीर ग्रोवर एक बार फिर ट्रेंड हुए.कारण था Bigg Boss. अश्नीर इस शो का हिस्सा बने और होस्ट सलमान खान ने उनसे एकपुरानी क्लिप के बारे में बात. अश्नीर को ‘दोगलापन’ याद दिलाया. इसके बाहर आने केबाद लोग मज़े लेते दिखे. खूब मीम बने, खूब पोस्ट हुए. कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने भी इसपूरे मुद्दे पर ट्वीट किया.