सोशल लिस्ट में आज बात Bihar Election Result की. सोशल मीडिया पर दिन भर आज#BiharElectionResult की बातें होती रहीं. जीत-हार के बीच X पर खूब कमेंट्री चली.मीम भी आए. PK की हार पर लोगों ने बड़े मज़े लिए. ध्रुव राठी और कुनाल कामरा केपोस्ट भी खूब वायरल हुए. पूरे दिन ट्रेंड्स बदलते रहे और लोग लाइव अपडेट्स पर नज़रजमाए बैठे रहे.