‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे – बीजेपी वालों ने विरोध करते बन्दे को क़ानून का समर्थक बता दिया आम आदमी पार्टी वाले क्यों ट्रेंड करा रहे थे डर गया योगी ज़ारा के इस आर्म वार्मर को देख लोग क्यों कर रहे हैं हाय तौबा और पिक ऑफ़ द डे में दिखाएंगे, उस लड़के के बारे में जो इन्स्टा पर विभिन्न रूप रख देता है भरपूर मौज