SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की मुलाकातकी खूब चर्चा रही. साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ को इग्नोर करनेवाली तस्वीरें और मीम्स वायरल हुए. इससे पहले ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने भारतपर अजीब बयान दिया था. उन्होंने कहा, “भारत के लोग ये समझें कि असल में क्या हो रहाहै. भारतीय लोगों की कीमत पर ब्राह्मण सबसे ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. और हम चाहतेहैं कि ये सिलसिला अब बंद हो.” जिस पर खूब मज़ाक बना. देखिए सोशल लिस्ट का येएपिसोड.