एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें लड़की डिलीवरीबॉय के काम का 'मजाक' बनाती है और कहती है कि डिलीवरी बॉय उसका पूर्व क्लासमेट थाऔर पहले लोगों को मोटिवेशनल वीडियो भेजता था.इस वीडियो के बाद लड़की को इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया गया. बाद में पता चला कि येवीडियो नकली और स्क्रिप्टेड है.