सोशल लिस्ट में आज बात अजीब सपनों की. Reddit पर किसी ने पूछा- अब तक का सबसे अजीबसपना क्या देखा है? जवाब ऐसे आए कि सपनों की लम्बी लिस्ट बन गई. किसी ने बताया किउन्हें Exams के सपने दिखते हैं तो किसी ने बताया उन्हें मगरमच्छ, सांप, छिपकली, औररिश्तेदारों से जुड़े सपने आते हैं. कई सपनों पर लोगों ने बताया कि उन्हें भी ऐसेहो सपने आते हैं.