सोशल लिस्ट में आज बात GK Tips and Tricks की. इंस्टाग्राम इन दिनों पढ़ाई के मीम्ससे भरा पड़ा है. लोग किसी भी गाने या वायरल वीडियो के ऊपर फैक्ट्स लिखकर कॉन्टेंटबना रहे हैं. लोग ‘भारत का अंतिम गवर्नर जनरल और पहला वायसराय कैनिंग था’ और‘पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुआ था’ जैसीबातें लिख रहे हैं. इस तरह के मीम्स लोगों से ज़बरदस्ती पढ़ाई करवा रहे हैं. देखिए,इस ट्रेंड के साथ कैसी-कैसी रील्स बन रही हैं.