सोशल लिस्ट में आज बात Noida Techie Death की. नोएडा में एक Techie की मौत ने कईसवाल खड़े कर दिए हैं. युवराज मेहता की कार पानी से भरे एक प्लॉट में गिर गई थी.आरोप है कि मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ठंडे पानी की वजह से अंदर नहीं उतर पाई,जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने#JusticeForYuvraj के साथ इंसाफ की मांग तेज कर दी है.वहीं X पर #Delhi_Police_Scam भी ट्रेंड कर रहा है. छात्र SSC से जवाब मांग रहे हैंऔर उनका आरोप है कि परीक्षा में नकल हुई है.