सोशल लिस्ट : India's Got Latent से वायरल हुए नमन अरोड़ा के किन पुराने वीडियोज को खोज लाए लोग?
वायरल होने के बाद नमन अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर तेज़ी से फॉलोवर्स बढ़े.
Advertisement
सोशल लिस्ट में आज देखिए नमन अरोड़ा को. कॉमेडियन नमन अरोड़ा ने कुछ दिन पहले India's Got Latent नाम के शो में हिस्सा लिया था. इस शो के YouTube में आने के बाद नमन अरोड़ा को काफी पसंद किया जा रहा हैं. लोग नमन अरोड़ा के पुराने वीडियोज भी खोज रहे हैं. इसके साथ ही बात करेंगे एक वायरल ट्वीट की जहां एक यूजर ने शाहरुख खान और आमिर खान का पुराना कनेक्शन बताया.
इसके साथ ही देखिए एक फ्लैट की कहानी. एक रेडिट यूजर ने पोस्ट कर बताया कि उसने किराए पर एक घर लिया और उसे साफ घर नहीं मिला. इसकी तस्वीर जब उसने लोगों के साथ शेयर की तो लोगों ने सुझाव भी दिए. और आज के ‘पिक ऑफ़ दा डे’ में देखिए इंस्टाग्राम अकाउंट gardening_aasaanhai के बारे में. इस अकाउंट से आप Terrace Gardening के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं.