सोशल लिस्ट में आज बात बिग बॉस की. Bigg Boss 19 के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हैं.हाल ही में शो में Malti Chahar की Wild Card Entry हुई, जिस पर फैंस खुश नज़र आए.तान्या मित्तल और मालती चाहर का एक प्रोमो भी सामने आया, जिसमें मालती ने तान्या कोकाफी सुनाया और रियलिटी चेक दिए. इसके साथ ही बिज़नेस, स्ट्रगल और कहानियों जैसीबातों पर भी चर्चा हुई.