सोशल लिस्ट में आज बात वायरल ट्रक पलट यूनिवर्स की. “हां मालिक, वो थोड़ी सी गलतीहो गई, थोड़ा सा ट्रक पलट गया.” कहते हुए लड़के की रील आपने देख ली होगी. रील भयंकरवायरल है और हर तरफ़ फैली है. इसके अलग-अलग वर्ज़न आ रहे हैं. इस रील को कई लोग सचमानकर शेयर कर रहे हैं. साथ ही कई सारी पैरोडीज़ भी बन रही हैं.