सोशल लिस्ट में आज बात WhatsApp की. एक जोक के चलते WhatsApp को बड़ी दिक्कत कासामना करना पड़ा. WhatsApp ने X पर पोस्ट किया “people who end messages with ‘lol’we see you, we honor you” जिसके बाद लोगों ने सवाल किए कि क्या WhatsApp मेंend-to-end encryption नहीं है? WhatsApp को लोगों को समझाना पड़ा कि ये बस एक जोकथा, WhatsApp पूरी तरह सेफ है.