सोशल लिस्ट में आज Viral Reels के बारे में बताएंगे. ऐसी रील्स जिसके चक्कर में लोगअपनी जान तक दांव में लगा देने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन वीडियोज कोलगाकर अक्सर सवाल भी पूछे जाते हैं कि क्या लोगों की जान इतनी सस्ती है? लोग बसप्रसिद्धि और कुछ लाइक्स-कॉमेंट पाने के लिए ऐसा कर सकते हैं? इसके साथ ही बातकरेंगे खाने पर मिलने वाली अखाद्य वस्तुओं की. इस तरह की चीजें खाने पर मिलना बंदही नहीं हो रही हैं.इन सबके साथ आपको बताएंगे एक वायरल घटना के बारे में जहां युवक ने अपनी बाइक उठाकरनदी पार की, लोग लड़के को 'बाहुबली' कहते दिखे. साथ ही आज के ‘पिक ऑफ दा डे’ मेंदेखिए कैसे एक यूजर ने बाइक ली तो उसके टायर से ही केक कटवाया.