सोशल लिस्ट में आज बात करेंगे HiBox App की. HiBox App फिर चर्चा में है.Investment Scam मामले में एक बड़ी गिरफ्तारी के साथ ही मिस्ट्री बॉक्स बेचने वालाऐप यूट्यूबर-इन्फ्लुएंसर्स के गले की फांस बन गया है. जांच में शामिल होने के लिएदिल्ली IFSO ने यूट्यूबर्स/सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अभिषेक मल्हन, एल्विश यादव,लक्ष्य चौधरी, पुरव झा और कॉमेडियन भारती सिंह को जांच में शामिल होने के लिए समननोटिस भेजे गए हैं. साथ ही बात करेंगे ‘विंटर आर्क’ के बारे में. ‘विंटर आर्क’ पर इन दिनों खूब मीम बनरहे हैं. अक्टूबर से जनवरी तक चलने वाला ये चैलेन्ज ‘75 हार्ड’ चैलेन्ज जैसा था.