सोशल लिस्ट में आज बात मिशा अग्रवाल की. कॉन्टेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल की मौत कीखबर ने सबको चौंका दिया. इसके बाद मिशा के इंस्टाग्राम से उनकी बहन ने जानकारी दी.बताया कि कम होते फॉलोवर्स की वजह से मिशा डिप्रेशन में थीं. लोग इस बात पर भरोसाकरने के लिए तैयार ही नहीं थे.