सोशल लिस्ट में आज बात भारत-पाक मैच के बाद बवाल की. एशिया कप के सुपर-4 में Ind vsPak में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हराया और सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा औरशुभमन गिल की तारीफ़ में खूब पोस्ट आए. कई लोगों ने गौतम गंभीर की भी तारीफ़ की.पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतों की खूब आलोचना हुई.